Nishan Publication

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित

संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य- राजेश तिवारी

सीतापुर- देश में बढती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है| आमजन रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों के निरंतर बढ़ते मूल्यों से परेशान है| देश में इंसानियत और भाईचारे का माहौल ख़त्म किया जा रहा है| संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता लगातार क्षीण होती जा रही है| इस चिंताजनक हालात में सभी देशवासियों का कर्तव्य बन जाता है कि संवैधानिक मूल्य स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय की अवधारणा को मज़बूत करते हुए देश में शांति और एकता का वातावरण स्थापित करें|


सम्मेलन में मंचासीन अतिथिगण


ये बात बरेली से पधारे भाकपा के प्रांतीय पर्यवेक्षक का० राजेश तिवारी एडवोकेट ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं| उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को नौकरी और रोज़गार के लिए भटकना पड़ रहा है| बेरोज़गारी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है| सरकार की नीतियों से देश में समस्याओं का अम्बार लग रहा है और सरकार इस ओर ध्यान देने के बजाये चंद पूंजीपतियों की जेबें भरने में व्यस्त है|


मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते का० राजेश तिवारी


शाहजहांपुर से पधारे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता का० रामशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार आम जनता के लिए सुगम नीतियां बनाकर देश की गरीब जनता का उद्धार करे लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार को अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपति अपने फायदे के लिए चला रहे हैं और आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है| युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अगर ठान ले तो जनविरोधी नीतियां बनाने की सरकार की हिम्मत ही न पड़े| आज युवाओं को देश के गरीब और पिछड़े लोगों के साथ खड़े होने की ज़रूरत है जिससे आने वाली पीढ़ियाँ हमारे संघर्षों को याद करते हुए स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में हमारे योगदान को याद कर सकें|





भाकपा नेता का० गया प्रसाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज चहुँओर समस्याओं से घिरा हुआ है और आम जनता को इतना दिग्भ्रमित कर दिया गया है कि वह अपना अच्छा-बुरा सोचने को स्थिति में नहीं है| उसे रोज़मर्रा की समस्याओं ने इतना उलझा रखा है कि और कोई बात वह सोच ही नहीं पा रही| सरकारी नीतियां आज जनता के हितों की खुलेआम उपेक्षा कर रही है और देश के संसाधनों को जनता के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा रहा है| ज़रूरत है कि जनता को उनके हितों को रक्षा के लिया सबल बनाया जाए और अपने लिए बनायी जा रही नीतियों में जनता की स्पष्ट भागीदारी सुनिश्चित हो|



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन में चार प्रस्ताव भी पारित किये गये जिनमें जिला प्रशासन के सत्तारूढ़ और पूंजीपतियों के हित में काम करने की निंदा की गयी| दूसरे प्रस्ताव में इस बात पर प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा माफियाओं के विरुद्ध घोषित नीतियों के अक्षरशः पालन के बजाये जिला प्रशासन भेदभावपूर्ण कार्यवाही कर रहा है जिस पर तुरंत रोक लगायी जाए| तीसरे प्रस्ताव में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और सरकार से मांग की गयी कि प्राइवेट स्कूलों के फैलते नेटवर्क से सरकारी स्कूलों का प्रभाव कम हो रहा है जिससे गरीब छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं अतः सरकारी स्कूलों को उचित संसाधन मुहैया कराकर प्राइवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा कम दाम पर उपलब्ध करायी जाए| 


चौथे प्रस्ताव में पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये के की निंदा की गयी और भाकपा माले नेता व जिला पंचायत सदस्य का० अर्जुन लाल तथा उनके साथियों को हरगांव पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की कार्रवाई का विरोध किया गया| इस कृत्य के विरोध में सरकार से मांग की गयी कि जनता के हितों के लिए लड़ने वाले का० अर्जुन लाल और उनके साथियों के ऊपर लगाए गये सारे फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए और उनकी तत्काल रिहाई सुनिश्चित की जाए|


सम्मेलन की अध्यक्षता करते का० श्याम किशोर टंडन

सम्मेलन की अध्यक्षता श्याम किशोर टंडन ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन भाकपा जिला संयोजक का० एम सलाहुद्दीन ने किया| इस अवसर पर हरिराम अरोरा, सिराज अहमद, अवनीश त्रिवेदी, गया प्रसाद, प्रताप गुप्ता, शावेज़ खान, मो० अशफाक, आफताब आलम, नवेद अंसारी, सलमान खान, मो० कैफ, वहाजुद्दीन, निर्मल सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, दीपू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post