Nishan Publication

एस आर ग्रुप में लगेगा सक्षम जॉब फेयर

-नौकरी पाने का सुनहरा मौका: एस आर ग्रुप
में लगेगा सक्षम जॉब फेयर।
-सक्षम जॉब फेयर में 55 नामचीन कंपनियां होंगी शामिल।
लखनऊ- अगर आप नौकरी ढूढ़ रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
एस आर ग्रुप में  सक्षम जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। सक्षम जॉब फेयर-2022 में 55 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, ग्रेजुएट (टेक्निकल/ नॉन टेक्निकल), पोस्ट ग्रेजुएट (एमबीए आदि) पास अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार विभिन्न पदों पर चयन करेंगे। एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बताया कि सक्षम जॉब फेयर में 55 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियां 2712 पदों के लिए युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिभाग कर रही हैं। सक्षम जॉब फेयर में प्रतिभाग करने के अभ्यर्थियों को पंजीकरण करवाना है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं है। पंजीकरण के माध्यम से ही अभ्यर्थी कंपनियों की चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। जो अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकरण नहीं करा पाएं हैं वे  पंजीकरण लिंक www.srgilucknow.in पर जाकर पंजीयन कर जॉब फेयर में सम्मिलित हो सकते हैं या रोजगार स्थल पर तुरंत सीधे पंजीयन करवा सकते हैं।
सक्षम जॉब फेयर में एचसीएल, एसेंचर, माइक्रोमैक्स, बायजूज, पिडीलाइट, टाटा एआईजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जस्ट डायल, अर्बन डोर आदि कंपनियां प्रतिभाग कर रहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post