सीतापुर- 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर ने तिरंगा रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली| तिरंगा रैली स्थानीय लालबाग पार्क से शुरू होकर घंटाघर, पक्का पुल, जीआईसी चौराहा, सिविल लाइन्स, आंख अस्पताल रोड से होते हुए वापस लालबाग पार्क में समाप्त हुई|
तिरंगा रैली को सीतापुर के औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इस अवसर पर औषधि निरीक्षक ने कहा कि भारत देश आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है| आज़ादी के इन वर्षों में भरता ने शून्य से शिखर तक का सफ़र तय किया है और निरंतर प्रगति के नये आयाम स्थापित करता जा रहा है|
तिरंगा रैली का संचालन एसोसिएशन
अध्यक्ष गोपाल टंडन, महामंत्री बसंत गोयल और कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी ने किया|
इस अवसर पर उपाध्यक्ष शैलेश महेंद्र, प्रदीप धवन, शहाब वहीद, फ़राज़ हमीद, दवा
प्रतिनिध संघ के अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा व सचिव ए. जे. भट्टाचार्य, रेहान अंसारी,
विवेक अग्रवाल सहित कृष्णा कॉलेज के छात्र अशोक प्रजापति के नेतृत्व में अपनी अपनी
बाइकों पर तिरंगा लगाकर रैली में शामिल हुए|

