Nishan Publication

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया आज़ादी का जश्न

 सीतापुर: सीतापुर शिक्षा संस्थान कैम्पस स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आजादी का अमृत महोत्सव 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष इंजीनियर तनुश्री मेहरोत्रा और सीतापुर शिक्षा संस्थान की सचिव डा. सुमन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।




मुख्य अतिथि ई. तनुश्री मेहरोत्रा ने कहा कि आज भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन हमें करीबन 150 वर्षों बाद अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। आज भारत आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन सबसे पहले हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।


इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर के प्रिंसिपल आर. के सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनेकता में एकता का होना बहुत मायने रखता है। जिस तरह कदम से कदम मिलाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी है ठीक उसी प्रकार कदम से कदम मिलाकर हर समस्या का हल तलाशना है।





इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर और सीतापुर शिक्षा संस्थान की तरफ से अहिल्याबाई होलकर पार्क पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम सदर सीतापुर अनिल रस्तोगी, सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष ई. तनुश्री मेहरोत्रा ने अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । जिसके बाद कार्यक्रम का संचालन सीतापुर शिक्षा संस्थान बीएड संकाय के प्रचार्य मनोज मौर्य ने किया । जिसमें सीतापुर शिक्षा संस्थान के छात्रों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, कविता प्रस्तुत की गयी ।




इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथियों को पुष्प भेट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post