-लड़की हूं, लड़ सकती हूं के जज़्बे साथ शमीना ने किया नामांकन
-शहर कोतवाल से हुई तीखी नोंकझोंक
सीतापुर। सीतापुर विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमीना शफीक ने अनूठे अंदाज में नामांकन किया। मंगलवार की दोपहर जब वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने घर से तहसील के लिए निकलीं तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उनके साथ चल पड़ा। उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी, जिन्होंने अपने हाथों में लड़की हूं, लड़ सकती हूं का स्लोगन लिखी हुईं तख्तियां पकड़ रखी थीं।
शहर कोतवाल से हुई तीखी नोंकझोंक
नामांकन में लोगों की भीड़ उमड़ने से शहर कोतवाल तेज प्रताप सिंह की शमीना शफीक से तीखी नोंकझोंक हो गयी| शहर कोतवाल भीड़ को लेकर उन्हें मुक़दमा दर्ज करने की धमकी देते हुए दिखाई दिए, वहीँ शमीना शफीक ने कहा कि ये सभी लोग अपने आप आये हैं| मैनें उन्हें नहीं बुलाया है|
इस मौके पर बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी शमीना शफीक ने कहा कि वह सीतापुर को संवारने के लिए चुनाव मैदान में आई हैं। उन्हें हर जाति और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित, जमुना प्रसाद शर्मा, आशा कनौजिया, रेहाना खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग मौजूद रहे।