Nishan Publication

सरकार के दावों को मुंह चिढ़ा रही खस्ताहाल सड़कें


रेउसा/सीतापुर। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढामुक्त सड़कों का दावा कर रहे हैं जबकि हकीकत उससे बिल्कुल उलट है। जिधर देखो उधर खस्ताहाल सड़कें ही नजर आ रही हैं। इससे साफ है कि जिले के जिम्मेदार मुख्यमंत्री को झूठी रिपोर्ट भेज रहे हैं।  
यहां बता दें कि रेउसा महमूदाबाद के मुख्य मार्ग से जुड़कर थौरा, राजपुर क्योंटाना, सीपतपुर, रण्डा कोंडर व गंगा पुरवा जाने वाली डामरीकृत सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का मौसम तो निकल गया, लेकिन इस सड़क की बदहाली पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण कई जगह पर जलभराव है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपने यूनिफॉर्म वह बस्ते बचाने की बेहद समस्या रहती है। अक्सर छात्र इस जलभराव में गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं। इस सड़क से गांजरी क्षेत्र के जुड़े सैकड़ों गांव के हजारों राहगीरों का आवागमन होता हैै। लोग पैदल व साइकिल मोटरसाइकिल एवं बड़े वाहनों के माध्यम से सफर करते हैं। ग्रामीण जिम्मेदार अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post