Nishan Publication

पहल ने किया बेटियों का सम्मान

बेटियों ने सदैव ही बढ़ाया संस्कृति का मान: रचित निगम

सीतापुर- पूर्व में हुए हिंदी सभा के अधिवेशन में शहर के प्रतिष्ठित आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की थी। इसके मद्देनजर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पहल शिक्षण संस्थान के माध्यम से उन सभी छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पहल संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम ने विद्यालय के सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही अपनी संस्कृति को और मजबूत बनाना है।  रचित निगम ने सभी उपस्थित छात्राओं को सदैव कुछ नया सीखते रहने की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर ज्ञानवती दीक्षित ने पहल संस्था का आभार प्रकट किया।
दीपांशी, तान्या, कंगना, श्वेता आदि का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर पहल प्रदेश सचिव तालिब खान, जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी आफताब खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post