Nishan Publication

गरीब व असहायों में किया गया रजाई वितरण

-समाज प्रेम और मोहब्बत ही का दूसरा नाम है डॉक्टर  सैयद अहमद अरशद

सिधौली सीतापुर-  मौलाना मोहम्मद खलीक नदवी साहब की अगुवाई में इलाके के सैकड़ों गरीब व  जरूरतमंद लोगों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रजाई वितरण किया इस मौके पर कोऑर्डिनेटर मौलाना मोहम्मद उमर नदवी ने लोगों को खिताब करते हुए कहा रजाई तो बहाना है दरअसल हम आपसे मिलने आए हैं और यह बताने आए हैं आप और हम एक समाज का हिस्सा है। डॉक्टर सैयद अहमद अरशद साहब ने कहा समाज प्रेम और भाईचारे से चलता है नफरत से नहीं समाज प्रेम और मोहब्बत ही का दूसरा नाम है। आखिर में मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने मौलवी फारुख,अतुल अग्रवाल ,हाजी शफीक साहब और जिन्होंने इस काम में मदद कि सब का शुक्रिया अदा किया और दुआ के साथ प्रोग्राम को खत्म किया। 
इस मौके पर मौलाना असलम कासमी, कारी अकरम कासमी, शफक अल्वी, मिर्जा इसरार हुसैन, अंसार उल हक, शमीम साहब, हाफिज अकरम और इलाके के जिम्मेदारान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post