Nishan Publication

शिक्षक ने सहायक शिक्षिका को मारी गोली, मौत

- स्कूल में हुआ था विवाद, वहीं अंजाम दी वारदात
- वारदात के बाद से आरोपी शिक्षक फरार
सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने सहायक शिक्षिका को गोली मार दी। इससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास की बात कह रही है। घटना का कारण शिक्षिक व शिक्षिका के बीच विवाद बताया जा रहा है।
लखनऊ निवासी आराधना राय मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। शनिवार को इसी विद्यालय में तैनात शिक्षक अमित कौशल से किसी बात को लेकर शिक्षिका का विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि तकरार के दौरान शिक्षक ने शिक्षिका पर फायर कर दिया। फायर व चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो देखा शिक्षिका रक्त रंजित अवस्था में पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका को लेकर जिला अस्पताल भागी। रास्ते में शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। इधर सूचना पाते ही एसपी. आरपी. सिंह, सीओ. सदर पीयूष कुमार, यादवेंद्र यादव समेत खैराबाद व मानपुर तथा लहरपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने घटना की जानकारी ली और इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। आपसी विवाद बन गया वारदात की वजह 
सीतापुर। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2015 से शिक्षिका आराधना राय को पकरिया विद्यालय में तैनात किया गया था। उनके साथ कुल आठ शिक्षक व शिक्षिकाएं इस स्कूल में कार्यरत थी। जिसमे रूबी, तबस्सुम, भरतलाल, किरण मौर्य, प्रतिमा सिंह, नेहा हजारी व अमित कुमार कौशल शामिल है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कुल 5 शिक्षिकाएं आराधना राय, रुबीना इसरत, तबस्सुम, भरतलाल व अमित कुमार कौशल की उपस्थिति थे। अमित कुमार कौशल 2019 में तैनात हुआ था। आराधना किराए की मारुति बैन से स्कूल आई थीं। शाम करीब 3 बजे शिक्षक अमित कुमार कौशल ने शिक्षिका आराधना राय को तमंचे से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शिक्षक व शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों ने शिकायत विभाग से की थी। बीएसए. अजीत कुमार ने शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद प्रमोद कुमार पटेल को जांच के निर्देश दिए थे। इधर अमित पटेल ने पहले ही स्कूल आकर आराधना को गैरहाजिर कर दिया। अन्य शिक्षिकाएं भी बनी अनजान
स्कूल में आज कुल 5 शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। घटना स्थल पर स्कूल में मौजूद रूबीना इसरत, तबस्सुम व शिक्षक भरत लाल इस घटना के बावत बिल्कुल अनजान बने हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post