सीतापुर- जनपद के वरिष्ठ पत्रकार क़ाज़ी शोएब का लम्बी बीमारी के बाद कैंसर से निधन हो गया। सिधौली स्थित उनके पैतृक गांव बाड़ी में उनको सुपुर्दे ख़ाक किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
क़ाज़ी शोएब के निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ज़िला कार्यालय पर शोक व्यक्त किया गया। भाकपा ज़िला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने कहा कि क़ाज़ी शोएब सीतापुर की मौजूदा पत्रकारिता की नींव रखने वाले चंद लोगों में शुमार होंगे। उनके निधन से न सिर्फ पत्रकारिता जगत बल्कि समाज के हर व्यक्ति को अफ़सोस हो रहा है, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। शोक व्यक्त करने वालों में एम सलाहुद्दीन, आफताब अहमद, गया प्रसाद, अर्जुन लाल, सिराज अहमद, वाहजुद्दीन, एजाज़ नक़वी, प्रताप गुप्ता, शहाब वहीद संजीव मिश्र पूनम, रेहान अंसारी, मोहम्मद कैफ़ आदि ने नम आँखों से उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बहुत ही दुखद घटना
ReplyDelete