सीतापुर- देश को आज़ाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीरों को जनता कल्याण समिति ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया|लालबाग पार्क स्थित शहीद स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए संस्थाध्यक्ष प्रताप गुप्त ने कहा कि हजारों लोगों ने इस देश को आज़ाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया और हँसते हँसते फांसी के फंदे पर चढ़ गये| उनके इसी त्याग से आज हम आज़ाद हवा में साँस ले पा रहे हैं| हम सबका ये कर्तव्य है कि जिस भारत का सपना हमारे स्वतन्त्रता संग्राम के वीरों ने देखा था उस सपने को साकार करते हुए एक नया भारत बनाएं| इस अवसर पर एम सलाहुद्दीन, अवनीश त्रिवेदी, मोहम्मद कैफ, सुगंधी गुप्ता, गिरीश मिश्र, राज गुप्ता, आनंद त्रिवेदी उपस्थित रहे|