Nishan Publication

आत्महत्या की वजह बना मोबाइल

- फांसी लगाने से पहले युवक ने लिखा सुसाइड नोट
- पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज किया केस
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक के हाथ चोरी का मोबाइल बेच दिया। जिसके बाद उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा था। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रताडि़त करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वारदात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेख सरांय निवासी हसीब अहमद 20 वर्ष ने मंगलवार को घर में फंदा कसकर फांसी लगा ली। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब परिजनों ने बताया कि हसीब को दो लोग परेशान कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद अहमद का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के ही शाहिद ने चोरी का एक मोबाइल फोन 5 हजार रुपये में हसीब के हाथ बेचा था। जब हसीब ने सिम डालकर चलाना शुरू किया, तब शाहिद ने बताया कि मोबाइल चोरी का है। इसके बाद शाहिद व मोहल्ला इस्लाम बाग निवासी डॉ अल्ताफ हसीब को परेशान करने लगे। उसे दोनों ने इस कदर प्रताडि़त किया, कि हसीब को आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं सूझा। नतीजा उसने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध मे मृतक के पिता ने शेख सरांय निवासी साहीद व इस्लामबाग निवासी डॉ अल्ताफ के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर साहीद व डॉ अल्ताफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post