Nishan Publication

पत्रकार पर हमले के खिलाफ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दिया ज्ञापन

सीतापुर- रविवार को जिले के परसेण्डी में एक झोलाछाप डॉक्टर की अवैध चल रही क्लीनिक की खबर बनाते समय एक चानेल के पत्रकार पर जानलेवा हमला हो गया जिसमें पत्रकर और उसके कैमरामैन साथी दोनों बुरी तरह घायल हो गये| इसी घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा सीतापुर ने इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्र को सौंपा| ज्ञापन में मांग की गयी कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगया जाए और उसकी तत्काल गिरफ़्तारी हो| प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा का पूरा उत्तरदायित्व ज़िम्मेदारी के साथ निर्वहन करें| जिससे पत्रकार सुरक्षित महसूस करें और समाचार संकलन के अपने काम को ईमानदारी से अंजाम दे सकें| आमतौर से देखा यह गया है कि जिले में चल रही अवैध गतिविधियों के संकलन के लिए जब पत्रकार न्यूज़ कवरेज के लिए जाते हैं तो संबंधित असामाजिक तत्व उन पर जानलेवा हमला करते हैं क्योंकि उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिसके चलते पत्रकारों के साथ बार-बार इस तरह की घटनाएं होती है| इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष हरिराम अरोरा, महामंत्री उरूज क़दीर, कोशाध्यक्ष पंकज सक्सेना, आनंद तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|    

Post a Comment

Previous Post Next Post