सीतापुर- लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा 15 दिसम्बर
2019 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष चयन)
परीक्षा 2019 जनपद के 36 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान
दी।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
कराने हेतु नियत परीक्षा केन्द्रों को 12 सेक्टरों में विभाजित करते हुये 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं
36 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टरों मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्रों
व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें ताकि
परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न पैदा हो। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग से प्राप्त
निर्देशों का शतप्रतिशत अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र
व्यवस्थापक आपसी समन्वय से कार्य करते हुये परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और सुचिता के साथ
सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वह समय से प्रश्नपत्र प्राप्त
कर संबंधित केन्द्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा केन्द्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट से
स्वयं प्रश्नपत्र प्राप्त करें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सर्वोच्च गरिमा के पदों की परीक्षा है तथा कुछ ही जनपदों
को इस प्रकार के बड़ी परीक्षाएं आयोजित कराने का सौभाग्य प्राप्त होता है। अतः हम लोगों को
पूरी गम्भीरता से परीक्षा सम्पन्न करानी होगी। उन्होंने कहा कि छोटी सी चूक भी बड़ी परेशानी
का कारण बन सकती है इसलिये सभी नियमों को भलीभांति पढ़ लें और इसके अनुसार कार्य
करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान आयोग के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने आयोग द्वारा उपलब्ध कराये
गये निर्देशों के विषय में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन
या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। उन्होंने सीटिंग प्लान बनाये जाने
के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग द्वारा की गयी
तैयारियों के विषय में बताया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर
मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, सहित सभी उपजिलाधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक
मजिस्ट्रेट व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
news