सिधौली (सीतापुर)- समाज में
साम्प्रदायिक सदभावना और भाईचारे के लिए काम करने वाली संस्था आल इंडिया पयामे इंसानियत
फोरम के तत्वाधान में रविवार को सिधौली तहसील के मानपारा गांव में मेडिकल कैम्प का
आयोजन किया गया| इस कैंप में गाँव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त
में इलाज उपलब्ध कराया गया|
फोरम के कार्यकर्ता मुफ़्ती
अबुल कासिम नदवी ने बताया कि आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम (AIPIF) की स्थापना 1974 में हजरत मौलाना
अबुल हसन अली नदवी साहब (अली मियां) द्वारा
किया गया था। यह एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा
में प्रयत्नशील है कि बिना किसी धार्मिक भेदभाव के समाज एवं देश में हो रहे नैतिक पतन
को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए कैसे बेहतर प्रयास किया
जाय। उन्होंने कहा कि इंसानों के अंदर से इंसानियत निकल चुकी है इंसानियत को एक बार
पुनः जीवित किया जाए। इसी भाव से फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य
जैसे मेडिकल कैंप,रक्तदान शिविर, बाढ़ राहत शिविर,अस्पतालों में जाकर
मरीजों की सेवा, वृद्धआश्रम ,अनाथआश्रम,पुलिस के जवानों में सेवा आदि का अयोजन करता रहता है।
रविवार को इसी तरह मानपारा
गांव में एक मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें करीब 300 मरीजो को लखनऊ से आए डॉक्टरों ने देखा और साथ ही दवाईंयां भी दीं। डॉक्टरों ने बताया कि इस
गांव के लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही खराब है। डॉक्टरों को यहां पर बहुत सारे
ऐसे मरीज मिले, जिन्हें अपनी बीमारियों की गम्भीरता के बारे में
जानकारी ही नहीं। फोरम के सिधौली यूनिट के प्रमुख शमीउर रहमान ने बताया कि यहां पर
जागरूकता का अभाव है ,लोग अपनी बीमारी के
बारे में बताने में भी डर रहे। इंसानियत फोरम ने यहां के लोगों को भविष्य में उचित
इलाज की सलाह भी दी।
इस अवसर पर डॉ. आदिल सिद्दीकी, डॉ मो अहमद, डॉ पुत्तन अली, डॉ अब्दुल हसन, डॉ शफीक, डॉ अनीस, डा अलताफ हुसैन, अब्दुल अजीज, मो फारुक, सतेन्द्र, शरीफ अहमद, समीउर रहमान, राम चरन यादव, कारी अकरम, हाजी शफीक, मौ. असलम कासमी, मिथलेश भदौरिया, मौ रमजान, हाफिज़ अकरम, मौ नसीर आलम, मौ इजाज, सईद अहमद, मौ मसिहुल्लाह, मौ सुफियान, मो जकरिया, हाफिज अबदुल्लाह, अरशद मदनी, मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी आदि लोग मौजूद रहे।