सीतापुर- देश को आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के असीम त्याग, बलिदान व संघर्ष से मिली है। आज हमें इन महान सेनानियों के त्याग व संघर्ष को याद करते हुये देश व समाज से गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता व समाजिक असमानता को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिये। आज हमें जो स्वतंत्रता मिली है और खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन्हीं महान सेनानियों की देन है। आवश्यकता इस बात की है कि सभी देशवासी चाहें वह जिस वर्ग एवं क्षेत्र के हों चाहें जो व्यवसाय या कार्य कर रहे हों वह स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व त्याग को याद करते हुये अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, यही हमारी देश व समाज के प्रति सच्ची सेवा है। वर्तमान में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान अभियान राष्ट्रपिता महात्मा की सोंच को ही साकार करने का प्रयास है जिसे साकार करने के लिये हर नागरिक को अपना दायित्व मानते हुये न केवल अपने घर व परिसर को स्वच्छ बनाये बल्कि अपने गांव व शहर तथा पास पड़ोस को भी स्वच्छ बनायें तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें कि वह गन्दगी न फैलायें।
जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज हमें अधिव्यक्ति की आजादी है। मनचाहा व्यवसाय व सेवा करने की आजादी है लेकिन इस आजादी के साथ हमारे कर्तव्य भी जुड़े हैं। प्रत्येक देशवासी को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी देश के सामने अशिक्षा, बेरोजगारी, प्रदूषण के साथ ही अस्वच्छता जैसी चुनौतियों से निपटना है जिसके लिये सामूहिक प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट हर्ष देव पाण्डेय ने भी अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुये लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में विपिन श्रीवास्तव सेवानिवृत्त सहायक जिला बचत अधिकारी ने देशभक्ति संबंधी रचनाओं की संगीत मय प्रस्तुति प्रस्तुत की। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आज प्रातः कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहरण किया तथा वृक्षारोपड़ भी किया। जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालबाग शहीद पार्क में अपरान्ह सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायन लाल शर्मा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को नगर मजिस्ट्रेट हर्ष देव पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायन लाल शर्मा व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनां को सम्मानित किया।
जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परम्परागत रूप से अनेक कार्यक्रम विभिन्न कार्यालयों, तहसीलों, विकास खण्डों में आयोजित किये गये।
रिपोर्ट- अलमास अंसारी