सीतापुर (निशान न्यूज) जनपद के रामपुर मथुरा, रेउसा और लहरपुर क्षेत्र बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं। गांव-गांव पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को भोजन और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कठिन समय में सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
सांसद ने तीन डाले राहत सामग्री गांजर इलाके के लिए रवाना किए। इनमें 15 कुंतल आटा, 5 कुंतल दाल, 15 कुंतल चावल, 15 कुंतल आलू समेत रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। राहत सामग्री पहुंचने से बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल सहारा मिला।
राहत सामग्री भेजते हुए सांसद राठौर ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना मेरा कर्तव्य है। ऐसे समय में हर संभव सहयोग देना ही असली जनसेवा है। आगे भी ज़रूरत के मुताबिक पूरा सहयोग किया जाएगा।
गौरतलब है कि गांजर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं, जिससे आवागमन ठप है और लोग खानपान की दिक्कतों से गुजर रहे हैं। राहत सामग्री के वितरण से प्रभावित परिवारों को कुछ हद तक राहत मिली है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, एहतिशाम बेग, जय सिंह यादव, महेश यादव, शिवम आजाद, अनुपम राठौर, रत्नम राठौर, शशांक राठौर, यशु राठौर, अंकित भार्गव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।