Nishan Publication

पेड़ो का संरक्षण, हमारे भविष्य का संरक्षण है- डॉ प्रमोद कुमार धवन

सीतापुर (निशान न्यूज) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यकम के आयोजन का शुभारंभ वन विभाग सीतापुर के द्वारा किया गया। जिसमें की आई एम ए सीतापुर एव इंडियंन रेड क्रॉस सोसाइटी सीतापुर द्वारा पुराना चर्च निकट पी ए सी बटालियन में सौ से अधिक पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया।
फारेस्ट ऑफ़िसर एस के पांडे ने कहा की 09 जुलाई को वृहद रूप से वृक्षारोपड़ किया जाएगा। जिसमे की सभी नागरिक बढ़ चढ़कर इस नेक कार्य में सहयोग करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करे।


इस अवसर पर आई एम ए अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार धवन ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये और उसकी सुरक्षा करते हुए नेक कार्य में भागीदारी करे हमारे पेड़ो का संरक्षण, हमारे भविष्य का संरक्षण है । रेडक्रास चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि आज का कार्यक्रम वन विभाग सीतापुर द्वारा आयोजित किया गया है और हम सभी लोग पेड़ लगाए – पेड़ बचाए इस दुनिया को सुंदर बनाए। रेडक्रास सचिव ललित श्रीवास्तव ने कहा कि जब होंगे पेड़ सुरक्षित, तभी होगा हमारा कल सुरक्षित।
इस अवसर पर फारेस्ट अधिकारी एस के पांडे, डीएफ़ओ सुयेश श्रीवास्तव आई एम ए अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार धवन, डॉ राज कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, डॉ वी के त्रिपाठी उपाध्यक्ष, डॉ सुनील वैश्य सचिव, डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ राजीव कपूर, डॉ मनीष जैन, डॉ सतीश महावर, डॉ गोपाल सिंह, डॉ अनुराग गोयल, डॉ शैफाली गोयल एवं रेडक्रास सीतापुर टीम में मौजूद चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा, सचिव ललित श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर रियाज अहमद सदस्य शादाब ख़ान, अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post