Nishan Publication

इंडियन बैंक में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सीतापुर (निशान न्यूज) इंडियन बैंक की शाखा गद्दीपुर द्वारा एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लीड जिला प्रबंधक (LDM) मनोज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

        लीड जिला प्रबंधक (LDM) मनोज कुमार

कार्यक्रम में एल.डी.एम. एवं शाखा प्रबंधक द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिनमें विशेष रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शामिल थीं।
कार्यक्रम में सुनील कुमार ग्राहक रक्षा समिति सदस्य द्वारा भी ग्राहकों को जन सुरक्षा योजनाओं के लाभ और उनकी आवश्यकता के बारे में बताया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित ग्राहकों से आह्वान किया गया कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और स्वयं को तथा अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post