Nishan Publication

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग करने के साथ वृक्ष लगाना भी सभी की जिम्मेदारी- मयंकेश्वर शरण सिंह

सीतापुर (निशान न्यूज) 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। 


इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर  शरण सिंह भाजपा, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह के साथ योगाभ्यास किया।


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव 11 वर्ष पूर्व हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व के समक्ष रखा गया था। जिसे संपूर्ण विश्व की मान्यता प्राप्त हुई और हमारे गौरव की वृद्धि हुई उन्होंने कहा आज के अवसर पर मैं यह आवाहन करना चाहूंगा कि देश का बच्चा-बच्चा योग को आत्मसात करें विद्यालयों में योग के लिए अलग से व्यवस्थाएं हो जिससे बच्चे योग से जुड़कर स्वस्थ तन मन प्राप्त कर सके जिससे भविष्य का भारत अपनी योग धरोहर के साथ चमकता दिखाई पड़े। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ एवं मंडल पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
प्रमुख सचिव राजस्व आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पी, गुरु प्रसाद, जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद, अपर जिला अधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  निधि बंसल सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

नगर पालिका खैराबाद द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खैराबाद स्थित भूमिजा हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया। नगर पालिका खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ध्यान से ज्ञान और योग से निरोग ही स्वस्थ जीवन शैली का मंत्र है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post