-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
सीतापुर (निशान न्यूज) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को सीतापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आंख अस्पताल चौराहे के पास स्थापित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया।
लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा अनावरण समारोह में डिप्टी सीएम ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर का समाज के उत्थान में योगदान अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा:
“अहिल्याबाई होल्कर ने नारी शक्ति और प्रशासनिक दक्षता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उनका जीवन समाजसेवा, धार्मिक सहिष्णुता और लोकहित के कार्यों से प्रेरणादायक है। उनकी मूर्ति से आज की युवा पीढ़ी को सीख मिलेगी कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही,
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक मनीष रावत, विधायक ज्ञान तिवारी, विधायक निर्मल वर्मा, विधायक आशा मौर्या, विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक शशांक त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व एमएलसी भारत त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, नगर पालिका परिषद सीतापुर की अध्यक्ष नेहा अवस्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी, नमेंद्र अवस्थी, सागर गुप्ता, बबीता गुप्ता, इंदु सिंह चौहान, प्रभात अग्निहोत्री, परीक्षित त्रिपाठी भाजपा नेता व कार्यकर्ता रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम राजेश पाठक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पैथालॉजी का गेट बंद होने, इमरजेंसी में एसी नहीं चलने पर सीएमएस को फटकार लगाई।
अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदार डिप्टी सीएम के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान उन्होंने एक मरीज को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती करने का आदेश दिया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि सीतापुर को स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल दर्जे पर लाना है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पद भरे जाएंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी शासन को रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजेगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल में अधिकारियों के साथ मीटिंग करके अस्पताल में पाई गई कमियों को तुरन्त सही कराने का निर्देश दिया।