सीतापुर- बीजेपी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पटाखे फोड़ने के साथ ही एक दूसरे का मुहं मीठा कर शुभकामनाएं दी।
रविवार को सुबह मतगणना की शुरुआती रुझान आते ही बीजेपी की सरकार तीन राज्यो में बनती हुयी नजर आने लगी थी। शाम होते होते चार राज्यो में चुनाव परिणाम में तीन राज्यो में बीजेपी ने भगवा लहराया है। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर ढोल नगाड़ों की थाप पर जय श्री राम के नारे लगाकर विजयघोष किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में राजस्थान में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ सीटों से जीत होने के बाद सीतापुर के अलग अलग जगहों पर जश्न का माहौल देखने को मिला है।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, नीरज वर्मा झल्लर, संजय मिश्रा, नैमिष रत्न तिवारी, महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रमेश भार्गव दीपू, रोहित सिंह, मंत्री सुनील मिश्रा, जया सिंह, उदित बाजपेई, विष्णु मौर्या, जीतेन्द्र मेहरोत्रा, सोशल मीडिया संयोजक शुभम पांडेय आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।
खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधित अभिषेक गुप्ता बबलू ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया।
खूब पटाखे फोड़े और एक दूसरे का का मुंह मीठा करके शुभकामनाएं दीं। अभिषेक गुप्ता बबलू ने सभी को मिठाई खिलाकर जीता का जश्न मनाया।
इस मौके पर जमकर पटाखे भी फोड़े गए। इस मौके पर अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, विश्व के नेता हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ने सबका साथ, सबका विकास करके सबका विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विश्वास पाकर जनता ने मंध्य प्रदेश में तो बहुमत दिया ही है। वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी बहुमत दिया है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन वहां की जनता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर भरोसा जताया है। इसलिए वहां भाजपा को बहुमत दिया है। अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। इससे प्रतीत हो रहा है कि जिन राज्यों में लोगों का रुझान भाजपा की तरफ कम था, उन राज्यों में भी लोग मोदी सरकार को पसंद कर रहे हैं। इससे साफ है कि 2024 के लोगसभा चुनाव में एक बार फिर से जनता भाजपा को जनादेश देगी। भाजपा बंपर वोटों से जीतकर एक बार फिर सत्ता में आएगी। 2024 में के चुनावों में रिकार्ड मतों से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर भाजयुमों जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहेै।