Nishan Publication

मिलेट्स से तैयार पकवानों का लुत्फ लेंगे लोग

-शहर में दो दिन तक आयोजित होगा संगतिन का किसान मज़दूर मेला

सीतापुर, (निशान पब्लिकेशन न्यूज़)- संगतिन किसान मजदूर संगठन द्वारा 4 और 5 नवंबर को किसान मजदूर मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में ग्रामीण जिंदगियों के तरह-तरह के रंग देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी करते समता युवा मंच के सदस्य

संगतिन प्रमुख ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह साल मिलेट्स के अंतर्राष्ट्रीय साल के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के साथी 2014 से सावां, कोदो और काकुन उगा रहे है और इसकी खेती बढ़ने लगी है। इस मेले में देशी अनाजों से विभिन्न तरह के पकवान बनाकर प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा देशी अनाज की खेती कैसे होती है और इसमे दिक्कतें क्या हैं? हमारे खान पान में क्या खामियाँ हैं और देशी अनाज को हम अपने खान पान में कैसे शामिल कर सकते हैं? ग्रामीण क्षेत्र में किसान मजदूर और युवाओं की ज़िदगी कैसे चल रही है? महिलाओं और लड़कियों के क्या खास मुद्दे हैं? ऐसे सवालों पर भी इस मेले में चर्चाएं चलाई जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि यहाँ अलग-अलग संस्थाओं के कोने भी रहेंगे। आँख अस्पताल का भी एक कैम्प होगा जहां प्राथमिक जांच की जाएगी। कृति फिल्म क्लब दिल्ली द्वारा डाकुमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। समता कला मंच सीतापुर और प्रेरणा कलाँ मंच बनारस द्वारा सांध्य काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post