Nishan Publication

सपा प्रत्याशी केतुका के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

महोली/सीतापुर- नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार केतुका के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव भी मौजूद रहे।
सोमवार को पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार केतुका के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने कहा कि टीटू गुप्ता जी हमारे पिता स्वः ओम प्रकाश गुप्ता के चुनाव में संचालन का कार्य करते थे। हमको अगड़े, पिछड़े व बिछड़े सभी को साथ लेकर चलना है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सलाह के बाद पार्टी ने केतुका को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। इनको जिताना आप सब की जिम्मेदारी है। 2011 में महोली में बिजली की समस्या बनी रहती थी। यहां के लोग रात में घरों से निकलकर बाहर घूमते रहते थे। मेरे द्वारा नेरी में पावर हाउस का निर्माण, 33ध्11 व नेरी में 132 केवीए का निर्माण कराकर बिजली की समस्या से निजात दिलाई गई है। महोली क्षेत्र के लोग पहले बैनामा व अन्य कार्यों के लिए मिश्रिख तहसील जाते थे जिनके आने जाने में समय के साथ-साथ धन भी  खर्च होता था। मेरे कार्यकाल में महोली में तहसील का निर्माण कराया गया। क्षेत्र के बाशिंदों के समस्त कार्य महोली में हो जाते हैं। महोली में फायर स्टेशन, मंडी समिति की बहुत आवश्यकता है। पार्टी की प्रत्याशी के द्वारा नगर में शिक्षा, पानी इंटरलॉकिंग के साथ-साथ विकास के सभी कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने आए हुए लोगों से पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी केतुका व सभासद के प्रत्याशी सुनीता देवी (नया अढौरा), बडे मुन्ना (आदर्श नगर), पवन मिश्रा (आजाद नगर) रविंद्र सक्सेना (शक्तिनगर), उर्मिला देवी (मिल कॉलोनी पूर्वी) को जिताने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता अरुण दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश शुक्ला, दिनेश गुप्ता टीटू, सरिता गुप्ता, राजेश चैरसिया, ममता गुप्ता सहित नगर वासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post