Nishan Publication

समानता के साथ जीने का हक़ देता है संविधान- कहकशां परवीन

-समता युवा मंच के वार्षिक सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने किया प्रतिभाग 

सीतापुर- भारत का संविधान हम सबको बराबरी से जीने का हक़ देता है| संविधान में स्पष्ट अंकित है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य होगा|

  युवा सम्मेलन को संबोधित करतीं कहकशां परवीन

जाति उन्मूलन को लेकर भी संविधान में कई प्रावधान हैं, जिसके फलस्वरूप आज भारत में हर जाति के लोगों को सर उठाकर जीने का अवसर मिल पाया है| ये बात समता युवा मंच के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि कहकशां परवीन ने कहीं| उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए युवाओं की ज़िम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है| युवाओं के कन्धों पर देश का भविष्य टिका हुआ है| 

शहीद दिवस के अवसर पर रैली में शामिल ऋचा सिंह व अन्य

समता युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान 22 मार्च को मिश्रिख, पिसावां, महोली, एलिया, मछरेहटा, हरगांव, बेहटा, खैराबाद, मितौली जनपद लखीमपुर के युवा और युवतियों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, महात्मा गांधी, बाबा साहब, संत कबीर के चित्र पर माल्यार्पण कर  पपुष्पांजलि अर्पित की गयी|। पइसके बाद लखनऊ से आई मुख्य अतिथि कहकशां परवीन, ऋचा सिंह, मुकेश भार्गव ने मशाल जलाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया।

सम्मेलन के दौरान युवाओं ने अपनी क्षमता वृद्धि के लिए हुए काम को प्रस्तुत किया। शाम को मोमबत्ती जलाकर युवाओं ने ‘गर हो सके तो अब कोई शम्मा जलाइए’ और ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाया। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन में सभी युवाओं द्वारा अपने संवैधानिक मूल्यों को पहचानते हुए उनको हासिल करने की ओर मिलजुलकर कोशिश करने पर जोर दिया गया|  

सम्मेलन के दूसरे दिन युवाओं ने प्रत्येक ब्लॉक से जिला स्तरीय टीम के लिए‌ चार-चार प्रतिनिधियों का चुनाव किया और आगे की योजना बनाई। इसके पश्चात शहीद दिवस के अवसर पर सम्मेलन में शामिल युवा सदर बारात घर से रैली निकालते हुए लालबाग पार्क पहुंचे। सम्मेलन का समापन शहीदों को सलाम करते हुए लालबाग पार्क में हुआ।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के साथ-साथ सीतापुर के शहीदों को याद किया, श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी साथियों ने मिलकर संकल्प भी लिया। युवा सम्मेलन के दौरान शिवराज, कुलदीप, रामजीवन, शिवम, रोहित, कौसर जहां, शाकरुन, गोल्डी, आशुतोष, रेखा, परीक्षित, विनोद ने प्रमुख रूप से जिम्मेदारी निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post