मांगें पूरी न होने पर पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी
सीतापुर- शीर्ष प्रबंधन की मनमानी
कार्यशैली से नाराज़ चल रहे बिजलीकर्मियों
का आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा| अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय
में एकत्रित हुए बिजली विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने एक सुर में शीर्ष
प्रबंधन की कार्यशैली की आलोचना की और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लागू की जा
रही नीतियों को वापस लेने की मांग रखी|
बिजलीकर्मियों द्वारा पिछले तीन दिनों से
जारी प्रदर्शन अब आन्दोलन में परिवर्तित होता नज़र आ रहा है और बिजली विभाग के
अधिकारी और कर्मचारी आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं| एसडीओ हिमांशु पटेल
ने बताया कि शीर्ष प्रबंधन हम लोगों की कोई भी मांग मानने को तैयार नहीं है और
अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है|
एसडीओ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया
कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हम लोग पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारी
मांगों को लेकर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है| पुराणी पेंशन बहाली, समय पर
वेतन और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण जैसी आवश्यक मांगों पर प्रबंधन चुप्पी
साधे बैठा है और कर्मचारी हितों के खिलाफ फैसले ले रहा है| जिससे बिजली विभाग के
समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है|
एसडीओ टाउन रवि कुमार गौतम ने बताया कि हमारी
15 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा| यदि मांगे पूरी न हुईं
तो ये प्रदर्शन आंदोलन में परिणत हो जायेगा| अभी तो जनता के हितार्थ इमरजेंसी सेवाएँ
जारी रखी गयी हैं लेकिन हमारी मांगों पर कोइ कार्रवाई न हुई तो पूर्ण कार्य
बहिष्कार कर दिया जायेगा| इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों सहित तमाम कर्मचारी
और संविदा कर्मी भी उपस्थति रहे|
रिपोर्ट- मो० कैफ अंसारी

