Nishan Publication

नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया आकस्मिक निरीक्षण

महोली (सीतापुर)-महोली नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने उच्च प्राथमिक विद्यालय विकास नगर तथा आदर्श नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित मिले। बच्चों की उपस्थिति पंजिका के अनुसार सही पाई गई। विद्यालय में बच्चों के एडमिशन की संख्या के हिसाब से उपस्थिति कम पाई गई जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को विद्यालय आने के लिए आप लोग प्रेरित करें तथा अभिभावकों को समय-समय पर विद्यालय में बुलाकर मीटिंग करें।नगर पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय मे बच्चों को दिए जाने वाला भोजन की गुणवत्ता को देखा परखा जिसमें क्वालिटी सही पाई गई। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि स्कूल की साफ सफाई को बेहतर रखें और नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देकर भविष्य के कर्णधार के रूप में तैयार करें।  इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टीटू सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post