सीतापुर- नगर पालिका परिषद ईओ वैभव त्रिपाठी ने आज चलाया वसूली अभियान शहर के बड़े बकायदारों पर शिकंजा कसते हुए की कई बड़ी ताबड़तोड़ कार्यवाही वहीं आपको बताते चले कि वी-मार्ट वाली बिल्डिंग पर 1.41 करोड़ रुपये का जलकर और गृहकर बाकी होने के कारण कसा गया शिकंजा। कई नोटिस के बाद भी बकाया टैक्स वी-मार्ट नहीं दे रहा था नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंच कर बन्द कराया वी मार्ट तो वहीं व्यापारी नेताओं ने भी टीम को घेर लिया और वही दबाव बनाना व शिफारिशों का सिलसिला शुरू हो गया और बात यहीं नही रुकी उधर एसपी आफिस के सामने अनमोल इंटरप्राइजेज पर 73 लाख से अधिक नगर पालिका का टैक्स बाकी है। नोटिस दी तो अनमोल इंटरप्राइजेज के मालिक अशोक अग्रवाल ने रिसीव नहीं की तो ईओ वैभव त्रिपाठी वहाँ भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो बातचीत करते हुए अनमोल इंटरप्राइजेज के मालिक अशोक अग्रवाल ने कुछ समय मांगते हुए टैक्स जमा करने की बात कहीं।
नगर पालिका के बड़े बाकीदार
73,83,804 रुपये टैक्स बाकी है महेश अग्रवाल (अग्रवाल हीरो) पर
1,41,49,088 रुपये टैक्स बाकी है जगदीश शरण अग्रवाल के (वी-मार्ट) भवन पर
27 लाख रुपये टैक्स बाकी है रेलवे स्टेशन के पास वी-टू मार्ट भवन पर।
रिपोर्ट- रेहान अन्सारी