Nishan Publication

हरदिल अज़ीज़ थे राजनीति के पुरोधा रामलाल राही- प्रेमानंद दीक्षित

 
पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री रामलाल राही की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन

सीतापुर- राजनैतिक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले एवं समाजनीति को राजनीति से भी ऊपर समझने वाले हरदिल अज़ीज़ रहे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही भले आज सशरीर हम सबके मध्य नहीं हैं किन्तु उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की जो छाप हम सबके दिलोदिमाग में ताज़ा है, वह हम सबको आगे बढ़ाने में ऊर्जा प्रदान करती रहेगी| यह बात आरएमपी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं स्व० राही के राजनैतिक जीवन पर किताब लिखने वाले प्रेमानंद दीक्षित ने सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर परिसर में मंदिर के मुख्य न्यासी, ज्येष्ठ पुत्र एवं हरगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश राही द्वारा उनके प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं|

स्व० राही के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते रमेश राही व अन्य


इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश राही ने स्व० राही के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज हमारे पिता भले ही सशरीर मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेरणा से मुझे पग-पग पर मार्गदर्शन मिलता है| उन्होंने उपस्थितजनों से अपील की कि वह हमारा व हमारे परिवार का साथ व आशीर्वाद देते रहें ताकि हम बाबूजी के रास्ते पर चलकर सभी की सेवा करते रहें| इस अवसर पर मुन्ना लाल, पूर्व प्रधान दिनेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ’प्रतीक’, हरिवंश बाजपेई, कौशलेन्द्र सिंह प्रधान, हरिनाम प्रधान, डा० शम्सुल लका अंसारी, शमीना शफीक, किरण श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, मिश्री लाल चौरसिया, महेंद्र वर्मा, परशुराम लल्ला, आशा कनौजिया, रईस अहमद, संतोष भार्गव, डा० रमेश तथा स्व० राही की पुत्री विद्या प्रसाद, पुष्पा राही, पूनम राही, नीतू राही, पुत्रवधू मंजरी राही ने स्व० राही को अपना प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला| श्रद्धांजलि सभा के पूर्व परिजनों द्वारा हवन-पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया| मंदिर के पुजारी ब्रजेश शास्त्री व मनोज शास्त्री ने जहाँ पूजन हवन वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा सम्पन्न कराया, वहीँ मंदिर के प्रवेश द्वार पर मंदिर संस्थापक स्व० रामलाल राही की स्मृति पटल का लोकार्पण किया गया|

Post a Comment

Previous Post Next Post