सीतापुर- जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र शाह एवं श्रम पर्वतन अधिकारी सीतापुर विश्व देव भारती व अमित कुमार वर्मा की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सीतापुर जिला इकाई के अध्यक्ष शकील खान व जिला मंत्री अजय कुमार पांडेय को चुना गया 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन सम्मेलन में सर्व सम्मति से किया गया। आज के सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष धनञ्जय चौबे ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री बलेंद्र सिंह ने किया जिला सम्मेलन में जिले के सभी 19 ब्लॉकों के श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए और अपने विचारों को व्यक्त किया विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यकितयों ने भी अपनी राय से मजदूरों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना मजदूर यूनियन लखीमपुर खीरी के महामंत्री शैलेन्द्र शाह, वकील सिंह, सीपीआई के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन समाज सेविका निर्मला कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल सिंह, रजनीश कुमार, आशीष कुमार शर्मा, गंगाराम इंद्रपाल, फूलमती तथा सैकड़ो श्रमिक साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालक बालेंद्र सिंह ने किया