Nishan Publication

दुलारी देवी की स्मृति में भंडारे का आयोजन

सीतापुर- शिव मंदिर निकट माल गोदाम, सीतापुर पर राधेश्याम जायसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, सीतापुर द्वारा उनकी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती दुलारी देवी जायसवाल की छठवीं पुण्यतिथि के मौके पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त अवसर पर राधेश्याम जायसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, सीतापुर ने कहा कि मेरी पत्नी स्वर्गीय दुलारी देवी जायसवाल जिनका निधन 6 वर्ष पूर्व हो गया था, की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर हर साल एक भंडारे का आयोजन किया जाता है।
बताते चलें कि राधेश्याम जायसवाल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती दुलारी देवी जायसवाल गत बसपा शासनकाल के दौरान जनपद सीतापुर के ब्लाक खैराबाद से ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। उनके उक्त पद पर रहते हुए ब्लाक खैराबाद में अनेकों विकास कार्य कराए गए थे, जिससे उनके कार्यकाल की आज तक संपूर्ण क्षेत्र में सराहना होती है।
इससे पूर्व आज पूर्वाहन 11:00 बजे जयसवाल द्वारा उक्त भंडारे का आरंभ विधि-विधानपूर्वक पूजन करके प्रारंभ हुआ, जो कि देर शाम तक चलता रहा। उक्त भंडारा कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया, जिसमें मुख्य रुप से सर्वश्री प्रहलाद कुमार जयसवाल सचिन जयसवाल राजेश कुमार कश्यप रूपेन्द्र कुमार पाल बीडीसी वीरपाल सिंह विक्कू आफताब अंसारी अनुभव सक्सेना डालो अजय कुमार श्रीवास्तव खालिद खान शारिब खान आकाश सिंह अजय कश्यप जावेद अंसारी अताउल्लाह अंसारी मनोज भारती ओमकार भार्गव अनिल मौर्य योगेन्द्र तिवारी पप्पू मोहम्मद सलीम होंडा संजय राठौर सभासद नितिन सिंह सभासद शादाब खान भज्जा भार्गव बीडीसी कमाल अंसारी बीडीसी विशंभर भार्गव सरताज अहमद खान एडवोकेट सराफत प्रधान डॉक्टर जैनेन्द्र जायसवाल कमलेश जायसवाल प्रधान जफर खान नबी अहमद मोल्हेे सभासद धीरज पांडेय सभासद पुष्पेन्द्र कुमार सोनकर हप्पल सभासद अंकित गुप्ता संदीप कुमार गुप्ता आलोक कुमार ब्रम्हकुमार श्रीवास्तव महबूब आलम विशाल संतोष गुप्ता विक्की शर्मा प्रमोद शर्मा लालता प्रसाद पंत पप्पू यादव प्रधान विनोद गौतम पूर्व प्रधान रूही कमाल अय्यूबी एड0 छोटे लाल यादव जितेंद्र राठौर सभासद पवनपाल सभासद फेय्याजुल हसन शम्मी पंकज निगम डॉक्टर रजी खान मीतू बाजपेई अर्पित सिंह रोहित कुशवाहा कारीगर राम अवतार भोजवाल संतोष कुमार वर्मा सुंदरलाल राठौर विष्णु गौतम सभासद सौरभ मिश्रा सरवन मैनपुरी के साथ साथ नगर पालिका परिषद, सीतापुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post