Nishan Publication

नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संभाली सीतापुर की कमान

सीतापुर- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार को कोषागार पहुंचकर कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन एवं जनता की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इसके उपरान्त उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें सूचना पट्ट स्थापित करते हुए उस पर अद्यतन सूचनाएँ अंकित की जाए। मरीजों से नियमित वार्ता किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निर्देश दिए कि सभी उपजिलाधिकारी अपना सूचना तंत्र सुदृढ़ करें। प्राप्त सूचनाओं पर नियमों के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही तत्काल किये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर के कार्मिकों लेखपाल इत्यादि से सीधे संपर्क में रहते हुए अद्यतन सूचनाओं का संकलन किया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए तथा सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होने कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण तत्परता के साथ किया जाए एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओ से पात्रता के आधार पर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post