Nishan Publication

स्वामी अग्निवेश के निधन पर दी श्रद्धांजलि

सीतापुर- अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी, आर्य समाज के संत, मार्क्सवादी चिन्तक, मेहनतकशों, महिलाओं, शोषितों पीड़ितों की आवाज़ स्वामी अग्निवेश के निधन पर निशान पब्लिकेशन कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें एम सलाहुद्दीन, केजी त्रिवेदी, आनंद माधव अवस्थी, हैदर अली जाफरी, अवनीश त्रिवेदी, सिराज अहमद, हरिराम अरोरा, ज़हीरुद्दीन समेत उपस्थित लोगों ने स्वामी अग्निवेश को श्रद्धांजलि दी| हैदर अली जाफरी ने अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि हुसैन डे पर उनका सीतापुर में आगमन इतिहास में अमर रहेगा| इसके अलावा वे समय-समय पर सीतापुर में शोषितों पीड़ितों की समस्याओं को उच्च स्तर पर लगातार उठाते रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post