Nishan Publication

सैनिकों की शहादत पर उबाल, जलाई गई चाइनीज उत्पादों की होली

सीतापुर। भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को लेकर आम जनमानस में उबाल देखने को मिला है। लोगों ने चाइनीज सामान का बहिष्कार किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हर कोई जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कर रहा है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को युवजन सभा के पदाधिकारियों ने चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार किया। लालबाग चौराहा पर चाइनीज सामान जलाकर विरोध दर्ज कराया और भारत सरकार से मांग की है कि भारत मे चाइनीज उत्पादों कि बिक्री पर प्रतिबंध लगाये। इसी के साथ गलवान घाटी मे चीन के सैनिकों द्वारा झड़प मे शहीद हुये 20 वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार से मांग की, कि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब दें। इस अवसर पर युवजन सभा के शोएब अहमद शालू, प्रवीण सैनी, राबिन सिंह यादव, मोनू दीक्षित, मसूद आलम, महेंद्र यादव, दीपक शुक्ला, जयसिंह यादव, शेखर यादव आदि लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post