जनसमस्याओं को लेकर वामदलों ने दिया ज्ञापन
सीतापुर- वर्तमान समय में भारत अनेक समस्याओं से जूझ रहा है| कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है और आम जनता परेशानियों से घिर गयी है| पूरे विश्व में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं लेकिन भारत में पेट्रोलियम पदार्थ लगातार महंगे होते जा रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है| सीतापुर में शासन की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी आवाज़ को लगातार दबाया जा रहा है|
सामाजिक कार्यकर्ताओं पर की जा रही अन्यायपूर्ण कार्यवाही पर तुरंत अंकुश लगाकर जनता की समस्याओं के लिए उठ रही उनकी आवाज़ को सुना जाना चाहिए| ये बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार को सौंपते हुए कहीं| भाकपा माले के राज्य कौंसिल सदस्य अर्जुन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक शांति दूत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की शान में गुस्ताखी कर उनके बारे में अनर्गल बयान देने वाले एक एंकर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए| ऐसे लोग देश की अमन पसंद जनता के बीच नफरत फैलाकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं| सामाजिक कार्यकर्त्ता अवनीश त्रिवेदी ने कहा कि चीन की सीमा पर हमारे बीस जवान शहीद हो गये और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कुछ हुआ ही नहीं| उन्हें सीमा पर जवानो की शहादत को भूलकर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए| चीन के साथ सीमा विवाद को हल करके भारत की सामरिक स्थिति को मज़बूत करना सरकार का सबसे पहला प्रयास होना चाहिए| इस अवसर पर संतराम, गया प्रसाद, अनवर सिद्दीकी, दिलीप सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|