सीतापुर - जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार की शाम शिविर कार्यालय में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के संबंध में एवं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा हेतु बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात निरीक्षक को निर्देश दिये कि शहर में आटोरिक्शा व साइकिल रिक्शा संचालकों का विशेष शिविर लगाते हुये स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा कोरोना वायरस से बचाव के विषय में भी प्रशिक्षण दिया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी से नये बनाये गये राशन कार्ड एवं राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 04 जून तक कुल 482928 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया जिसमें 204820 कार्डधारकों को निःशुल्क वितरण कराया गया। पात्र गृहस्थी 278108 कार्डधारकों को सशुल्क वितरण कराया गया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों का समय से सत्यापन पूर्ण किया जाये तथा प्रवासियों/अवरूद्ध प्रवासियों को समय से लाभान्वित किया जाये।
जिलाधिकारी ने मास्क का प्रयोग न करने वालों को चिन्हित करते हुये कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनीटाइजर प्रयोग तथा अन्य निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाये तथा लापरवाही करने वालों के विरूद्ध आई0पी0सी0 एवं एपीडेमिक डिसीज एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सब्जी एवं आवश्यक सामग्री विक्रय करने वाले भीड़ न लगायें तथा गलियों में घूमकर ही विक्रय करें, यह सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वह सावधान रहें एवं कोरोना से बचाव के संबंध में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अभी टला नही है और बाहर से बड़ी संख्या में लोग जनपद में आये हैं जिनका लगातार परीक्षण भी कराया जा रहा है, जिनमें लगातार लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं, इसलिये सभी को जागरूक रहते हुये स्वयं को बचाना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिये बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी बनाये तथा हाथों को लगातार साबुन, पानी का प्रयोग कर धोते रहें या हैण्ड सेनीटाइजर का प्रयोग करें।
बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।