सीतापुर - विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पहल शिक्षण संस्थान द्वारा शहर के रक्तदानियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कोरोना जैसी महामारी के मुश्किल दौर में शहर के समर्पित रक्तदानियों ने आगे आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया| पहल के अध्यक्ष रचित निगम ने कहा कि पहल के सम्मानित रक्तदाताओं द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी नियमो का पालन करते हुए रक्तदान कर समाज में एक नई पहल की है|संस्थान सचिव तालिब खान ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदानियों को सम्मानित कर पहल परिवार गौरवान्वित है। इस अवसर पर सम्मानित रक्तदाताओं में नवोदय विद्यालय की शिक्षिका अर्चना पाठक, आरसेटी निदेशक कमलेश पांडेय, संध्या सिंह, अतुल सिंह, विशाल जायसवाल, सुयश शर्मा, अमितोष श्रीवास्तव, रचित एरोन, समीर खान, सचिन प्रजापति, जसवंत पाल सहित कई रक्त्दानियों को सम्मानित किया गया|