Nishan Publication

भूखे को अन्न प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म- पंकज पाठक

लखनऊ- जगन्नाथ सेवा संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस जैसी बीमारी की वजह से पूरे देश में आपातकाल की स्थिति  है और भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में फँसे प्रवासी मज़दूरों, कामगारों को उनके निवास स्थान तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से लोग भुखे प्यासे अपने घरों तक पहुँचने के लिए मजबूर हैं 
जिसको देखते हुए जगन्नाथ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों अध्यक्ष-अमरेश कुमार यादव, महासचिव-पँकज पाठक छात्र नेता ल०वि०वि०, सक्रिय सदस्य- त्रिपूरेश बघेल छात्र नेता ल०वि०वि०, सोनू कश्यप द्वारा लखनऊ के शहीद पथ निकट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, आगरा एक्सप्रेस वे पर बाहर से आ रही बसों को,पिक-अप,डाला, बाइक व पैदल आ रहे लोगों को रोक कर उसमें भुखे प्यासे बैठे लोगों को और निशातगंज  रिक्शा स्टैंड पर रिक्शा चालकों को 500 पैकेट्स बिस्किट्स, 200 पैकेट्स नमकीन और 500 पानी पाउच वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बर्मा बेकरी के संचालक अशद भइया का भी योगदान रहा। जगन्नाथ सेवा संस्थान ऐसे ही निरंतर सामाजिक कार्य करती रहेगी।     
                                       

Post a Comment

Previous Post Next Post