Nishan Publication

युवाओं ने ठाना है, कोरोना को हराना है

सीतापुर- पहल सामाजिक संगठन जो की पिछले 3 वर्षो से समाज में अपनी एक नयी पहचान बनाते हुए सीतापुर के उगते सूरज की तरह समाज मे बदलाव की ओर अग्रसर है- युवाओं की यह टोली जब से सीतापुर जिले में लोकडाउन लागु हुआ है अपने तन मन धन से इस कोरोना की लड़ाई में निरंतर जरुरत मंदों की निःस्वार्थ मदद करने में प्रयासरत है I पहल संस्थापक रचित निगम केआवाहन पर उनकी पहल कोरोना टीम द्वारा समय समय पर जरुरत मंदों के घर घर जाकर उनकी आर्थिक स्तिथि का ज्ञापन कर हर संभव मदद मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है I लगभग ३०० से भी अधिक लोगो को राशन के पैकेट (3 किलो आटा , 2 किलो चावल , 1 नमक पैकेट , ½ किलो चीनी , 1 किलो दाल, 1 सरसों के तेल की शीशी , नहाने व कपडे धोने का साबुन , डेटोल हैण्ड वाश, शेम्पू इत्यादि)  वितरित किये गए है I
संस्था द्वारा कौई भूखा न रहे मुहीम के अंतर्गत  लगभग 1 माह तक 300 जरुरत मंदों को पके भोजन के पैकेट नियमित रूप से पहुंचाए गए है जिससे इस विकट स्तिथि में वे भूखे न रहे भरपेट भोजन खाते रहे I संस्था द्वारा शहर के सभी चेक पोस्ट से लेकर शहर के  के हर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस विभाग कर्मियों को सुबह की चाय नास्ते  का प्रबंध लगभग 1 माह  तक पहल द्वारा किया जाता रहा है। संस्था द्वारा अन्य राज्य से आये मजदूरों को कुवारनटाईन किये जाने पर संजीवन संस्था के तत्वाधान में व पहल की टीम द्वारा शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में नियमित रूप से  सुबह के चाय नास्ते व दूध का प्रबंध किया जाता रहा है I इसी क्रम में कोरोना महामारी से बचाव हेतु संस्था द्वारा समय समय पर लालबाग चौराहे पर जरुरत मंद लोगों को मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक करने का अथक प्रयास किया जाता रहा है I 
पहल संस्था द्वारा गाँवो एवं मोहल्लो में जाकर AEPS के माध्यम से बैंकिंग सुविधाऐं उपलब्ध करायी गयी है बैंको में अनावश्यक भीड न लगे और सरकार द्वारा लोगो को जो भी आर्थिक सहायता के रूप में धनराशी खाते में हस्तांतरित की गयी है उसको पहल द्वारा लोगो के घर घर जाकर AEPS बैंकिंग के माध्यम से रूपए आहरण का कार्य किया गया जिससे लोग अपने घरो में ही रहकर अपने खाते से रूपए निकाल सकते है I पहल द्वारा इस वैश्विक महामारी में रक्त की कमी से सीतापुर  जिले  में किसी भी मरीज की जान न जाए इस पर पहल द्वारा विशेष बल गया है।
 जिसके चलते  लगभग 40 लोगो को रक्त मुहैया कराया गया है। टीम पहल द्वारा लगभग 500 जरूरत मंद परिवारों को सरकार द्वारा दी जा रही सहयता राशी से जोड़ने का कार्य किया गया है I साथ ही साथ संस्था संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम व सचिव तालिब खान ने उन सभी सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पहल को इस कोरोना महामारी से लड़ने में अपना अहम् सहयोग किया।

1 Comments

Previous Post Next Post