सीतापुर- जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी में घोषित लाॅकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छूट दिये जाने के संबंध में गठित समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार छूट दिये जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया कि कल सीतापुर शहर में सभी दुकानदारों द्वारा दुकान के अन्दर सफाई अभियान चलाया जायेगा। तत्पश्चात नगर निकाय के द्वारा कूड़ा उठानें और पूरी तरह से सेनिटाईजेशन करने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ किया जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि अतिउत्साह में बाजार में अनावश्यक भीड़ न हो यह सुनिश्चित किया जाये। जो अनुशासन अब तक बना रहा है वह आगे भी बना रहे, जनपद के सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाजार खुलने का मतलब स्वच्छन्दता नही है, लाॅकडाउन अभी भी प्रभावी है तथा महामारी अधिनियम भी लागू है इसलिये नियमों का सभी पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सभी अपनी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि अत्यन्त अपरिहार्यता की स्थिति में ही लोग घरों से निकलें तथा मास्क लगाकर ही निकलें।