Nishan Publication

सभी कार्ड धारकों को वितरित किया जायेगा निःशुल्क चना और चावल

सीतापुर- जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी अन्त्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क चावल एवं 01 किग्रा प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क चना का वितरण 15 मई से प्रारम्भ होगा। नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत जनपद में कुल 830005 कार्ड धारकों को वितरण कराया जा चुका है जिसमें 304714 कार्ड धारकों को निःशुल्क तथा 525291 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को भुगतान से वितरण कराया गया।


उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वितरण के समय अपनी उचित दर की दुकान पर साबुन, सेनेटाइजर व स्वच्छ पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और हाथ धुलने के उपरान्त ही बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण किया जाए। उचित दर की दुकान पर सामाजिक दूरी अनिवार्य रूप से बनाई रखी जाए एवं कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर वितरण कराया जाए। सभी उचित दर विक्रेता एवं कार्ड धारक वितरण के समय मुंह ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क, रूमाल या गमछा का प्रयोग करें। महिलाएं भी मुंह ढककर आएं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार निःशुल्क चावल व चना का वितरण सम्बंधित उचित दर की दुकानों पर कराना सुनश्चित करें तथा उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि वितरण किसी प्रकार की शिथिलता/अनियमितता प्रकाश में आती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध समुचित कार्यवाही  होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post