सीतापुर- भारत परिषद के पदाधिकारियो द्वारा कोटरा मंदिर के निकट मोहल्लो में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर किट वितरण करते हुए जनता को जागरूक किया गया। वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि किट बाटने का उद्देश्य मोहल्लो के गलियों में निवास करने वाली जनता तक सुविधा नहीं पहुंच रही है उनके पास सुविधा पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना है। जिला सयुक्त मंत्री आकाश राय ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के के गाइड लाइन सोसल डिस्टेंस मास्क
सैनिटाइजर का प्रयोग ही महामारी का एक मात्र साधन है। उपाध्यक्ष डॉ याकूब खान ने कहा कि जनता महामारी से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभागों के दिशा निर्देषो का पालन करे। महासचिव डॉ वीरेन्द्र आर्य ने कहा भीड़ भाड़ जगहों पर न जाते हुए घर पर ही रहे इस महामारी से लड़ने का यही उपाय है । वितरण कार्यक्रम में फरहत हुसैन, मुकेश अस्थाना, नुसरत हुसैन, डा0 मो0 अहमद खान, रामअवतार, सलमान खान, आर पी पाण्डेय, पंकज अवस्थी, प्रहलाद, निर्मला देवी सहित जिला अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी जिला सयुक्त मंत्री आकाश राय डॉ याकूब खान महासचिव डॉ वीरेन्द्र आर्य ने सहयोग प्रदान किया।