Nishan Publication

जगन्नाथ सेवा संस्थान ने गरीबों को वितरित किये कम्बल

लखनऊ- “जगन्नाथ सेवा संस्थान” के द्वारा लखनऊ के विभिन्न धार्मिक स्थलों, पालीटेक्निक चौराहा, चिन्हट तिराहा, पुरनिया आदि स्थानों पर 500 ग़रीबों  असहायों,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों एवं इस कड़ाके की ठंढ़ में खुले में फुटपाथ पे रात गुज़ारने वाले लोगों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सँस्था के पदाधिकारी महासचिव-पँकज पाठक ने कहा कि इस भीषण ठंड में हमें ज़रूरत मंदों की सहायता करनी चाहिए।अध्यक्ष-अमरेश कुमार यादव ने कहा कि जगन्नाथ सेवा संस्थान इसी तरह हर गरीब मज़लूम और ज़रूरतमन्द की सहायता करता रहेगा। इस अवसर पर संदिप सिंह छोटू,अखण्ड सिंह ,निधि,सपना,सोनाक्षी ,रिशी,त्रिपुरेश बघेल व उपस्थितअन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post