सीतापुर- आज के अति प्रतिस्पर्धात्मक युग में जहाँ हर वर्ष हजारों ग्रेजुएट कॉलेज से पासआउट हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में शिक्षित बेरोज़गारी की समस्या भी विकराल रूप धारण करती जा रही है| ऐसे में युवा समाजसेवी रचित निगम ने शहर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का बीड़ा उठाया है| श्री निगम होली नगर स्थित पाइस कंप्यूटर संस्थान में युवाओं को कंप्यूटर से सम्बंधित विभिन्न रोजगारपरक कोर्स की पेशेवर शिक्षा बेहद मामूली फीस पर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं|
![]() |
| छात्रों को संबोधित करते संस्थाध्यक्ष रचित निगम |
अभी तक पिछले 2 सालो में लगभग 100 से भी ज्यादा लोगो को पाइस कंप्यूटर संस्थान के माध्यम से शिक्षित कर उन्हें रोज़गार दिलाने का काम किया है|
संस्था के संस्थापक रचित निगम व मानसी सिंह तोमर बताते हैं कि पाइस कंप्यूटर संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है युवाओं को स्वरोजगार देकर उनमें उद्यमिता का विकास हो और वे अपने पैरों पर खड़े होकर न सिर्फ ख़ुद आत्मनिर्भर बनें बल्कि अपने काम से और भी लोगों को रोज़गार प्रदान करें जिससे सीतापुर में बढ़ती शिक्षित बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सके|
इसके साथ ही पाइस कंप्यूटर संस्थान निशुल्क देते लाइफ टाइम सपोर्ट की सेवा भी देता है जिससे किसी भी समय लोग परामर्श लेकर अपनी शंकाएं दूर कर सकते हैं|
रिपोर्ट- अलमास अंसारी

Great work
ReplyDelete