सीतापुर (निशान न्यूज़ ब्यूरो)- बहुजन समाज पार्टी सीतापुर की एक ज़िला स्तरीय
कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन आशियाना गेस्ट हाउस रामलीला ग्राउंड के सामने
मुंशीगंज में आयोजित हुई| बैठक में मुख्य
अतिथि लखनऊ कानपुर मंडल जोनल इंचार्ज माननीय नौशाद अली ने समीक्षा करते हुए
कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में मजबूती से उभरेगी| आप सभी तन मन धन से लग जाये और हर बूथ बूथ जाकर लोगो के वोट बढ़वाए|
ज़िले
में आपस में भाईचारा बनाने का काम करने पर ज़ोर दिया और आने वाली 9 अक्टूबर को मा0
कांशीराम की पुण्य तिथि पर लखनऊ में मा0 कांशीराम स्मारक में ज़्यादा से
ज़्यादा लोगो के साथ आने का आहवाहन किया|
विशिष्ट अतिथि एम एल सी लख़नऊ कानपुर
मंडल मुख्य ज़ोन इंचार्ज भीमराव अम्बेडकर ने संबोधित करते हुए कहा कि बहन जी
ने संगठन में युवाओ को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है|
बाबा साहब के मिशन की ज़िम्मेदारी अब सभी युवाओ के कंधों पर है और सभी लोग
मिलकर आपसी सामाजिक भाईचारा बना कर बहन जी के हाथों को मजबूत करे और संगठन को
मजबूत करे आने वाले 2019 के लिए कमर कस ले जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है| कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष विकास राजवंशी ने की व कार्यक्रम का संचालन
राममूर्ती मधुकर ने किया|
कार्यक्रम में मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर नॉशाद अली ,मुख्य ज़ोनल कोआर्डिनेटर भीमराव अम्बेडकर, मुख्य ज़ोन इंचार्ज अखिलेश अम्बेडकर, लखनऊ
कानपुर मंडल प्रभारी भाईचारा नेकपाल भारती, विधायक मंडल प्रभारी भाईचारा हरगोविन्द
भार्गव, जोनल इंचार्ज विनोद भारती, मुस्लिम भाईचारा मंडल प्रभारी शेख उबैद अहमद, मंडल
प्रभारी भाईचारा राजेश गौतम, रामजीवन गौतम मंडल प्रभारी, मंडल ज़ोन इंचार्ज नवल
किशोर, वी पी हंस, राममूर्ती मधुकर, विनोद राजवंशी, राजेश कनॉजिया, सुनील
राजवंशी, सोबरन लाल गौतम, ज़िला अध्यक्ष विकास राजवंशी, पूर्व प्रभारी ज़ाहिद अन्सारी, ज़िला प्रभारी कमलेश भारती, विजय चौधरी, बी बी एफ मंडल संयोजक प्रभारी सेवता नसीम
इंजीनियर, संतोष पाल संयोजक मंडल प्रभारी महमूदाबाद प्रदुम्न वर्मा, प्रभारी
मिश्रिख अभिलाषा वर्मा, डॉ कमल वर्मा बामसेफ संयोजक, ज़िला उपाध्यक्ष बक़रीदी खान, ललित
श्रीवास्तव चंचल, इरफान डिसूजा, फरहत अली संयोजक
, हनीफ अन्सारी संयोजक, प्रभारी हरगांव रानू चौधरी, प्रभारी लहरपुर ज़ुबैर
अहमद, प्रभारी बिसवां डॉ आर पी वर्मा, श्रीकांत गौतम, युवा नेता हसन अब्बास, बी बी एफ
संयोजक श्रवण राजवंशी, डॉ शत्रोहन लाल आज़ाद, ज़िला महासचिव राजेश सिद्धार्थ, ज़िला
कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मौर्य, डॉ कमल किशोर व सभी विधानसभा के अध्यक्ष व नगर की कमेटी
के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे|