Nishan Publication

स्कूल मर्जर के विरोध में समाजवादी छात्रसभा ने बीएसए कार्यालय पर जड़ा ताला

सीतापुर (निशान न्यूज) प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किए जाने के विरोध में सीतापुर में समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया।
  बीएसएफ कार्यालय पर प्रदर्शन करते छात्रसभा के कार्यकर्ता

आक्रोशित छात्र सभा के पदाधिकारीयो ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर कुछ ऋण के लिए ताला जड़ दिया। छात्रसभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने ताला जड़ते हुए कहा कि

कार्यालय के गेट पर ताला लगाते छात्रसभा जिला अध्यक्ष शिवम सिंह 

जब मासूम बच्चों के स्कूलों पर ताला जड़ा जाता है, तो जिम्मेदार अधिकारियों को भी उसी पीड़ा का अहसास कराया जाना जरूरी है।
हाथों में भीमराव अंबेडकर व ज्योतिबा फुले सावित्रीफूल और मुलायम सिंह यादव और तमाम महापुरुषों की तस्वीरें लेकर आंदोलन किया गया। विरोध प्रदर्शन के पश्चात् समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते छात्रसभाके कार्यकर्ता 

इस मौके पर सोनूसिंह, रिंकल जोशी, अंकित वर्मा, शिवेन्द्र प्रताप यादव, संगम दीक्षित, शिव वर्मा, शुभम रस्तोगी, विवेक गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post