Nishan Publication

किसान मजदूर मेले के अंतिम दिन उमड़ी लोगों की भीड़

-लोगों ने मिलेट्स से बने व्यंजनों का लिया लुत्फ

सीतापुर, (निशान न्यूज)- संगतिन द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मजदूर मेले का रविवार को समापन हुआ। रविवार को मेले में विभिन्न स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी।
लोगों ने मिलेट्स से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए इसके फ़ायदों को जाना। वहीं प्रेरणा कला मंच के द्वारा दो नाटकों का भी प्रस्तुतिकरण किया गया।

प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर लोग मिलेट्स और इसकी खेती पर बात करते रहे। समता युवा मंच के कार्यकर्ता लोगों को अलग-अलग खेल खिलाकर जागरूक करते रहे। इन खेलों से गूंजने वाले ठहाकों से मेले में अलग तरह की रौनक रही। 

देशी अनाज के स्टाल पर कोदो की इडली, काकुन की तहरी, लड्डू, दही चावल सहित मिलेट्स से बनने वाले व्यंजनों को लोगों ने बनाना सीखा। 
इस अवसर पर चन्द्रिका प्रसाद, विजय, सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर, कमरुनिशा, जीवेश साहनी, किसान नेता शिवप्रकाश सिंह, अल्पना सिंह, पूनम मिश्रा, चरनजीत सिंह सहित हज़ारों लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही


नाटक के मंचन पर भावविभोर हुई जनता
प्रेरणा कला मंच बनारस की टीम ने कबिरा खड़ा बाज़ार में और ठाकुर का कुआं नाटक की प्रस्तुति करते हुए धर्म, जाति व्यवस्था और पाखंड पर चोट कर समाज में भाईचारे और एकता का संदेश दिया। जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत का संदेश लोगों तक पहुंचाने में कलाकार साथी सफल रहे। नाटक के अंत में संगतिन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेरणा कला मंच के कलाकारों को श्री अन्न किट के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में गीत और नारों के साथ दो दिवसीय मेले का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post