Nishan Publication

रामपाल यादव की श्रद्धांजलि सभा में सीतापुर पहुंचे अखिलेश यादव

- बोले जनता ऊब चुकी है, जल्द ही होगा सत्ता परिवर्तन

सीतापुर- सपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामपाल यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर के पकरिया पुरवा चंदीभानपुर पहुंचे। यहां श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया और पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होने भाजपा की तुलना सांप से की। जब उनसे घोसी चुनाव में सांप की हुई एंट्री पर सवाल किया गया। तब वह बोले कि बीजेपी वाले ही खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वो दोमुंहा सांप हैं। वह लोग किंग कोबरा से घबराए हुए हैं। अखिलेश यादव यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा देश बीजेपी से अब परेशान हो चुका है और परिवर्तन होने जा रहा है। बीजेपी के एक-एक फैसले से किसान दुखी हैं, नाराज हैं। गरीबों की बीजेपी ने उम्मीद तोड़ी है। बीजेपी वाले गरीबों को गुलाम बनाना चाहते हैं, जिससे गरीब सपना ना देख सके। उन्होंने सिलेंडर के दामों में कमी पर कहा- 10 साल में पहला रक्षाबंधन याद आया हैै। पीएम मोदी के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 साल में पहला रक्षाबंधन याद आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे बड़ा भ्रष्टाचार नोटबंदी करके किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के सवाल पर बोले कि उनके विचार क्या हैं, उनसे मिलूंगा। मायावती द्वारा इंडिया गठबंधन में न शामिल होने के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीएसपी का क्या रास्ता है, वह तय करेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्हें आगामी चुनावों के बारे में बताया। कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाना है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर इस सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक देना है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू, एमएलसी जासमीर अंसारी, प्रमोद वर्मा, नरेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, जहीर अब्बास, अनुपम वर्मा, संजय वर्मा, जितेंद्र यादव, रामेंद्र यादव आदि मौैजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post