Nishan Publication

जुझारू पत्रकारिता के अध्याय का अंत

- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्र पूनम

- लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन

सीतापुर- जिले की पत्रकारिता में पिछले ढाई दशक से अपना योगदान दे रहे वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा ‘पूनम’ का आज लखनऊ स्थित लारी हृदय केंद्र में निधन हो गया| वो काफी समय से बीमार चल रहे थे| उनके निधन की खबर पाकर जिले के पत्रकारों के शोक की लहर दौड़ गयी| 

उनके जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व को याद कर हर किसी की आँखें नम हो गयीं| उनके निधन से सीतापुर में जुझारू पत्रकारिता के एक अध्याय का अंत हो गया|


सीतापुर में शून्य से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले संजीव मिश्र ‘पूनम’ ने कई अख़बारों में अपनी सेवाएँ दीं और जिले में उनको स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी| दो दशक पहले उन्होंने रचनात्मक आन्दोलन के नाम से अपना हिंदी साप्ताहिक अख़बार निकालना शुरू किया जिसमें वो लगातार पीड़ितों, वंचितों और ज़रुरतमंद तबकों की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते थे और सत्ता-प्रशासन के खिलाफ मुखर होकर लिखते थे|

 आर्थिक झंझावातों को झेलते हुए भी वो निरंतर पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते रहे| पत्रकारों की समस्याओं को लेकर वो हमेशा मुखर रहे और हर पत्रकार की परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ देते रहे| संजीव मिश्रा ‘पूनम’ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं जिसमें उनका पुत्र और उनकी पत्नी हैं|

 श्री मिश्र के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ‘प्रतीक’, एम सलाहुद्दीन, पंकज सिंह गौर, नरेश मिश्र, हिमांशु सिंह, राहुल मिश्र, राजेश मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, सिराज अहमद, हरिराम अरोरा, अरुण अवस्थी, रविन्द्र तिवारी, रामकिशोर यादव, शत्रोहन तिवारी, महेंद्र अग्रवाल, विनीत पाण्डेय, अशोक यादव, हिमांशु पुरी, सुनील शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, शहाब वहीद अंसारी, आनंद तिवारी, शैलेन्द्र यादव, अलमास अंसारी, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद कैफ अंसारी, वहाजुद्दीन गौरी आदि ने मृतक के परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने और उनकी आत्मा की मुक्ति की कामना की|

Post a Comment

Previous Post Next Post