सीतापुर- अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा विद्युत विभाग में अपेक्षित सुधार घाटे में कमी लाये जाने एवं बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली हेतु 03 माह का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने जनपद सीतापुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बत्ती-पंखा, वाणिज्यिक एवं बुनकर उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 10 अक्टूबर से व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। अतएव बकायेदार उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिलों का भुगतान शीघ्र करा दें एवं जो व्यक्ति अवैध रूप से कटिया/मीटर से पहले केबिल काटकर विद्युत चोरी कर रहे हैं, वह अपने कनेक्शन को नियमित करा लें, अन्यथा चेकिंग अभियान में पकड़े जाने पर शमन शुल्क एवं राजस्व निर्धारण की धनराशि नियमानुसार जमा करनी पड़ेगी। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से यह भी अनुरोध किया है कि अपना विद्युत बिल की बकाया धनराशि अविलम्ब जमा करा दें एवं विद्युत विच्छेदन की प्रक्रिया से बचें।